रोडवेज बस ने पीडब्ल्यूडी कर्मचारी को कुचला, 8 महीने बाद होनी थी सेवानिवृत्ति

रोडवेज बस ने पीडब्ल्यूडी कर्मचारी को कुचला, 8 महीने बाद होनी थी सेवानिवृत्ति
अजमेर के अंबेडकर सर्कल पर मंगलवार को जायरीन की भीड़ और यातायात के दबाव के दौरान रोडवेज बस ने स्कूटी सवार सार्वजनिक निर्माण विभाग के जमादार को कुचल दिया। उसे ऑटो रिक्शा चालक ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चालकर दुर्घटनाकारित करने का मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार सुबह भोपों का बाड़ा रामदेव मंदिर के सामने गली में रहने वाले ओमप्रकाश काला (59) स्कूटी पर जा रहे थे। अंबेडकर सर्कल के सामने मोड पर बस स्टैंड से निकली रोडवेज बस ने स्कूटी को टक्कर मारते हुए ओमप्रकाश को कुचल दिया। यहां मौजूद ऑटो रिक्शा चालकों ने घायल ओमप्रकाश को तुरन्त जेएलएन अस्पताल पहुंचाया।