बड़ा सड़क हादसा : बस और कार की भिड़त, तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत
जैसे-जैसे सर्दी का सितम बढ़ रहा है, वैसे-वैसे प्रदेश में सड़कों हादसों का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है। करौली-गंगापुर रोड पर सलेमपुर गांव के पास मंगलवार देर शाम करीब आठ बजे कार और निजी बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए। घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर करौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे गई। जानकारी के अनुसार इंदौर निवासी नयन कुमार देशमुख (63) पुत्र भाल चंद्र देशमुख कार से कैलादेवी से गंगापुर की ओर जा रहे थे। वहीं, निजी बस करौली की ओर आ रही थी। शाम 8 बजे के लगभग सलेमपुर गांव के पास स्थित एक निजी छात्रावास के सामने बस से टकरा गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और बस में सवार 15 से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान मृतकों को भी निकाल कर करौली अस्पताल पहुंचाया है। मृतकों में तीन महिलाएं व दो पुरुष है।