आगे चल रहे ट्रोले ने मारे ब्रेक और भिड़ गयी पीछे से ट्रोले, एक की मौत


rkhabarrkhabar

आगे चल रहे ट्रोले ने मारे ब्रेक और भिड़ गयी पीछे से ट्रोले, एक की मौत

बीकानेर। अचानक ट्रोले के चालक द्वारा ब्रेक लगाने के चलते पीछे से ट्राला भिड़ जाने और एक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना महाजन पुलिस थाना क्षेत्र के जैतपुर टोल के पास की है। जहां पर सड़क हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गयी। इस सम्बंध में पंजाब के रहने वाले गुरबेज सिंह ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्राथी ने बताया कि उसका ड्राइवर हरजेन्द्र सिंह गाडी लेकर जा रहा था। इसी दौरान पल्ले मेगा हाईवे पर जैतपुर टोल प्लाजा के पास आगे चले रहे ट्रोले के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते प्रार्थी के ड्राइवर का ट्रक आगे चल रहे ट्राला से भिड़ गया। इस भिड़़ंत में प्रार्थी का ट्रोला क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें हरजेन्द्र ङ्क्षसह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पंजाब के अमृतसर में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान 28 नवम्बर को उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।