बीकानेर: ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, इस जगह हुआ हादसा
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने सोमवार को पशु चारे से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर जाली तोड़ते हुए डिवाइडर में घुस गया। दुघर्टना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफ यातयात बाधित हो गया और वाहनों की कतार लगने से जाम के हालात बन गए। सूचना मिलने पर एसआई मोहनलाल, कांस्टेबल नरेंद्रसिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बड़ी संख्या में लोगों और वाहन चालकों की भीड़ भी मौके पर एकत्रित हो गई। इसके बाद क्रेन से काफी मशक्कत से ट्रैक्टर-ट्रॉली को राजमार्ग से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया गया। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी को चोट नही लगी और बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार पशु चारे से भरा ट्रैक्टर ऐलनाबाद से गांव बाडेला की गोशाला जा रहा था।