इस हाइवे पर तीसरा हादसा, विदेशी सैलानियों को लेकर आ रही टुरिस्ट बस की भिडंत, एक की मौत

इस हाइवे पर तीसरा हादसा, विदेशी सैलानियों को लेकर आ रही टुरिस्ट बस की भिडंत, एक की मौत

बीकानेर। शुक्रवार आज हादसों का वार बनता जा रहा है। सुबह तीन बजे रतनगढ़ के पास स्लीपर बस व कंटेनर की भिड़ंत में एक की मौत, सुबह करीब नौ बजे परसनेऊ के पास पिकअप-कार में एक की मौत के बाद तीसरा हादसा अभी अभी गांव कित्तासर के पास हुआ है। यहां विदेशी सैलानियों से भरी बस की टक्कर बैलगाड़ी से हो गई। घटना में बैलगाड़ी पर सवार एक जने की मौत हो गई एवं गाड़ी भी क्षतिग्रस्त होते हुए बैल को भी चोटें आई है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम हैडकांस्टेबल देवाराम की अगुवाई में मौके पर पहुंची है एवं शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया है। जहां मृतक की पहचान गांव कित्तासर निवासी 58 वर्षीय रंगलाल सांसी के रूप में हुई है। बैलगाड़ी पर सवार अन्य दो जनों को भी हल्की चोटें आई है। हालांकी विदेशी सैलानियों की बस भी क्षतिग्रस्त हुई है लेकिन किसी भी विदेशी को चोट नहीं लगने के समाचार मिल रहे है।