बीकानेर: चारे से भरी पिकअप गाड़ी ने कलेक्टर की कार को मारी टक्कर

बीकानेर: चारे से भरी पिकअप गाड़ी ने कलेक्टर की कार को मारी टक्कर

बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि गुरुवार को एक सड़क हादसे का शिकार हो गई, हालांकि उनके चोट नहीं आई। उन्हें एसपी कावेंद्र सिंह सागर की कार में लिफ्ट लेकर बीकानेर लौटना पड़ा। चारे से भरी एक ओवरलोड पिकअप ने कलेक्टर की गाड़ी को आगे से टक्कर मारी। जिला कलेक्टर नम्रता इन दिनों भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे गांवों में संवाद कार्यक्रम कर रही हे। इसी के तहत वो मोडायत गांव में लोगों से संवाद करके वापस बीकानेर लौट रही थी। कलेक्टर का काफिला मोडायत से लौटते समय बज्जू के पास उनकी कार सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी से टकरा गई। ये पिकअप गाड़ी चारे से भरी हुई थी। जिसमें अतिरिक्त चारा भरा हुआ था। हादसे के समय कार में कलेक्टर और ड्राइवर ही थे। दोनों को किसी तरह की चोट नहीं आई है। गाड़ी को सामान्य नुकसान हुआ है। हादसे के बाद साथ ही चल रहे एसपी कावेंद्र सिंह सागर भी मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर बाद में सागर की कार में ही बीकानेर तक आई। रात करीब साढ़े दस बजे कलेक्टर बीकानेर पहुंची। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि किसी तरह की चोट नहीं लगी है।