बीकानेर: सड़क हादसे में पिता की मौत ,पुत्र घायल
बीकानेर। जसरासर व साधासर के बीच ऊंट गाड़े को अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे पिता की मौत हो गई तथा पुत्र घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लादूराम अपने पुत्र शिवलाल व जगदीश के साथ ऊंट गाड़े पर सवार होकर जसरासर से साधासर की तरफ आ रहे थे। जैसे ही शिव मंदिर से कुछ आगे चले, तभी पीछे से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे दुलाराम व शिवलाल घायल हुए। दोनों को जसरासर अस्पताल लेकर गए। जहां पर दुलाराम निवासी साधासर की मौत हो गई। घायल शिवलाल को नोखा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।