खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध जिप्सम खनन की शिकायत के बाद देर रात को खाजू्वाला राजस्व तहसीलदार के द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जिप्सम का परिवहन कर रहे एक ट्रक को जप्त किया। वहीं खनिज विभाग व परिवहन विभाग ने शनिवार को कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार लगातार सीमावर्ती क्षेत्र खाजू्वाला में जिप्सम के अवैध कारोबार की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। जिस पर देर रात को राजस्व तहसीलदार गिरधारीलाल ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक वाहनों की चेकिंग की और एक ट्रक को जिप्सम का अवैध रुप से परिवहन करने के जुर्म में जप्त कर पुलिस थाने में खड़ा करवाया। वहीं परिवहन विभाग व खनिज विभाग के अधिकारी ने शनिवार को ट्रक चालक गोपीराम के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध खनन व ऑवरलोड जूर्माना लगाकर ट्रक सीज किया है।