बीकानेर: ऑटो में सोते हुए तोड़ दिया दम, आराम कर रहे चालक की मौत
बीकानेर के हेड पोस्ट ऑफिस के आगे एक ऑटो में चालक आराम कर रहा था लेकिन काफी देर तक वापस नहीं उठा। आसपास के लोगों ने संभाला तो शरीर में हलचल नहीं थी। ऐसे में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि ऑटो में आराम करते वक्त ही साइलेंट हर्ट अटैक से मौत हो गई। खारा गांव के मेघवालों के मोहल्ले में रहने वाले संदीप मेघवाल ने पुलिस को बताया कि उसके पिता लक्ष्मणराम मेघवाल (36) जूनागढ़ के पीछे हेड पोस्ट ऑफिस और अर्चना कलर लेब के पास ऑटो खड़ा करते हैं। सवारियां वहीं से लेकर वापस आकर खड़े हो जाते हैं। इस दौरान टेक्सी में आराम कर रहे थे। काफी देर तक हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने उसे जगाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं उठा। इस पर राहगीर ही अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। माना जा रहा है कि सोते हुए ही हर्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। शनिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।