नई दिल्ली, रिलायंस दुनिया की मूल्यवान कंपनी बन गई है। अब तक एक्सोन मोबिल दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान ऊर्जा कंपनी थी। शुक्रवार को आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। 24 जुलाई को आरआईएल के शेयर में शानदार तेजी आई। शेयर का भाव 4.40 फीसदी बढ़कर 2,148.40 रुपये पर बंद हुआ।
आरआईएल पेट्रोलियम, टेलीकॉम और टेलीकॉम कारोबार में मौजदू है। बाजार पूंजीकरण के आधार पर यह दुनिया की 46वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। गुरुवार को यह एक्सोन मोबिल से पीछे 48वें पायदान पर थी। लेकिन, शुक्रवार को शेयर की कीमत में आई तेजी के चलते यह एक्सोन को पीछे छोड़ 46वें पायदान पर आ गई।
मार्च में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। इससे रिलायंस के शेयर 23 मार्च को 867 रुपये पर आ गया था। तब कंपनी का बाजार पूंजीकरण 5.5 लाख करोड़ रुपये था। तब से कंपनी के शेयरों में जबर्दस्त तेजी आई है। इसकी वजह यह है कि कंपनी ने खुद को कर्ज मुक्त करने का लक्ष्य समय से पहले हासिल कर लिया है। इसके लिए कंपनी ने राइट्स इश्यू और जियो प्लेटफॉर्म्स में हिस्सेदारी बेचकर 2,12,809 करोड़ रुपये जुटाए हैं।