बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, राजस्थान बिजली विभाग में इतने पदों पर निकली भर्ती
जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई है। राजस्थान सरकार ने दिया तोहफा। राजस्थान सरकार की ओर से विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर और जूनियर केमिस्ट के 271 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने और फीस जमा करने की लास्ट डेट 20 फरवरी 2025 तय की गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते है। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से विद्युतगृहों से उत्पादित बिजली को न्यूनतम प्रसारण हानि के साथ राज्य की वितरण कम्पनियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।