रिकॉर्ड हो रहे है ऑनलाईन, किसान परेशानी


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, राजस्व रिकॉर्ड वर्तमान मे ऑन लाईन की प्रणाली बीकानेर जिले में चल रही है। उक्त कार्यवाही तीन माह से भी ज्यादा समय से जैरकार है। ऑन लाईन रिकॉर्ड की कार्यवाही चलने की वजह से किसानो का ईन्तकाल, नक्सा, गिरदावरी आदि नही मिल पा रही है। जिससे किसानो को बैंक से के.सी.सी. व अन्य कार्य में परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा है। इस विषय में जल उपभोक्ता संगम युनियन ई.गा.न.प. क्षेत्र के संयोजक हरफूल सिंह सैनी ने खाजूवाला तहसीलदार विनोद गोदारा से सम्पर्क कर इस विषय में जानकारी चाही तो गोदारा ने बताया कि खाजूवाला तहसील का समस्त रिकॉर्ड ऑन लाईन पूर्ण कर उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। अति शीघ्र ही खाजूवाला तहसील का राजस्व रिकॉर्ड, जमाबंदी, गिरदावरी, भुमी प्रमाण पत्र, नक्सा आदि आन लाईन ई-मित्रा से या स्वयं भी ऑन लाईन निकाल सकते है। जिससे किसानो का दफ्तरो के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।