खाजूवाला, राशन डिलरों ने बकाया कमीशन दिलवाने की मांग खाजूवाला विधायक को पत्र देकर की है।
अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने बताया कि खाजूवाला पंचायत समिति क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के उचित मूल्य दुकानदार कोरोना महामारी में भी सरकार के आदेशों की पालना करते हुए जोखिम उठाकर दाल, चना का वितरण उपभोक्ताओं में किया है। राशन डीलरों द्वारा ही ट्रांसपोर्ट भाड़, लेबर भी स्वयं द्वारा ही दी जा रही है। 1 मई 2020 से लेकर 31 अगस्त तक किसी भी प्रकार का कोई कमीशन नहीं मिला है। पूरे महीने भर उचित मूल्य दुकान पर सुबह 9 से 5 बजे तक रहकर राशन का वितरण किया जा रहा है। लगातार 4 महीने से कमीशन नहीं मिलने के कारण डीलरों को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है।
राशन डीलरों ने कमीशन दिलवाने की मांग की
