राशन कार्ड आधार से नहीं हो रहा लिंक अगस्त के बाद से सस्ता राशन कैसे मिलेगा

बीकानेर, सरकार की वन नेशन, वन राशन कार्ड स्कीम के जरिए एक ही राशन कार्ड पर देश में कहीं भी जन वितरण प्रणाली पीडीएस की दुकान से राशन लिया जा सकता है। राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। उधर, रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि पात्र सदस्यों की परेशानी को देखते हुए आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करवाने की व्यवस्था को जल्द से जल्द शुरू करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
खाद्य सुरक्षा में चयनित सदस्य को राशन कार्ड आधार से लिंक कराने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस काम के लिए सरकार ने ई मित्र को अधिकृत किया है, जिसकी मदद पटवारी व ग्राम सचिव करेंगे। तकनीकी कारणों के चलते आधार कार्ड लिंक नहीं हो रहा है। ऐसे में पात्र लोगो को यह चिंता सता रही है कि एक अगस्त के बाद से उन्हें पीडीएस से सस्ता राशन कैसे मिलेगा।
जिले में 14 लाख 79 हजार 503 परिवार खाद्य सुरक्षा में चयनित हैं। इनमें 5 लाख 92 हजार 61 चयनितों के आधार कार्ड लिंक होने बाकी हैं।