खाद्य सुरक्षा योजना पर बड़ी खबर, राजस्थान के इतने लाख लाभार्थियों के राशन कार्ड ब्लॉक
जयपुर। राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 31 जनवरी तक ईकेवाईसी नहीं कराने वाले 34 लाख लाभार्थियों को योजना से ब्लॉक करने की जानकारी सामने आ रही है। इस स्थिति में योजना में शामिल लाखों परिवार फरवरी का गेहूं लेने के लिए राशन की दुकानों पर भटक रहे हैं, उधर विभाग के अधिकारी भी दबी जुबां में कह रहे हैं कि एक्ट के प्रावधानों के अनुसार किसी भी लाभार्थी को गेहूं लेने से वंचित नहीं किया जा सकता।
खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ईकेवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 जनवरी थी। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 34 लाख राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए। हो-हल्ला मचा तो ईकेवाईसी कराने की तारीख 31 मार्च तक बढ़ा दी। अब ईकेवाईसी नहीं कराने पर 1 अप्रेल से लाभार्थियों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटाए जाएंगे। विभाग के अफसरों ने अपात्रों को हटाने के नाम पर वाहवाही लूटने के लिए राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए। बाद में किरकिरी से बचने के लिए यह कह दिया कि जिस लाभार्थी का राशन कार्ड ब्लॉक हो गया, वह राशन की दुकान पर ईकेवाईसी करवाकर कार्ड चालू करवा सकता है।