शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

खाजूवाला, खाजूवाला थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती का देह शोषण करने का मामला सामने आया है। जिसपर खाजूवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांंच पुलिस वृताधिकारी अंजूम कायल कर रही है।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि पीडि़ता का आरोप है कि अशोक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके दुष्कर्म किया तथा वीडियो क्लिप भी बना ली। आरोपी शराब ठेकेदार है। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर धारा 450, 376, 366 व एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।