रामेश्वरलाल गोदारा जिला स्तर पर हुए सम्मानित


खाजूवाला, पशुपालन विभाग राजस्थान द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह में राज्य के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पशुपालकों का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने चैक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान 415 पशुपालकों को सम्मानित किया गया। जिसमें राज्य स्तर, जिला स्तर व पंचायत समिति स्तर के दो दो पशुपालकों को सम्मानित किया गया। इस क्रम में बीकानेर जिला स्तर पर खाजूवाला के चक 40KYD के पशुपालक रामेश्वर गोदारा को सम्मानित किया गया। जिसके कारण क्षेत्र में खुशी की लहर हैं।
रामेश्वर गोदारा ने इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री, पशुपालन मंत्री व पशुपालन विभाग का आभार जताया।