सीमा प्रहरियों को राखी बांधी तो हो गए भावुक


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, सीमासुरक्षाबल मुख्यालय 114 वीं वाहिनी खाजूवाला में भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ के सुरक्षा प्रहरियों को राखी बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कमाडेंट हेमंत कुमार यादव रहे। इस अवसर पर सीमाजन कल्याण समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


समिति के पुरूषोतम सारस्वत ने बताया कि बीएसएफ के जवानों को बीएसएफ की ही महिला कॉस्टेबलों ने राखियां बांधीं तो वे भावुक हो गए। हालांकि सीमाजन व सीमा सुरक्षा बल की सीमा प्रहरियों द्वारा जवानों को राखी बांधने पर रक्षाबंधन के पावन अवसर पर घर की कमी नहीं खली।

इस मौके पर समिति द्वारा जवानों व अधिकारियों के लिए सेनाटाईज युक्त राखी दी गई। जिसे बान्धा गया। कोरोना के चलते इस वर्ष कार्यक्रम धूमधाम से नहीं मनाया गया। सीमाजन कल्याण समिति के एडवोकेट पुरुषोंत्तम सारस्वत ने वाहिनी के कमाडेंट हेमंत कुमार यादव को सेनेटाइजर मशीन तथा सीमाजन समिति द्वारा सीमा क्षैत्र में किये गए कार्यो की पुस्तिका भेंट की। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी एएस. पीटर, डिप्टी कमाडेंट राकेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट प्रशान्त चौहान, डिप्टी कमांडेंट विनोद कुमार, जी ब्रांच के सबइंस्पेक्टर धर्माराम सहित सीमाजन कल्याण समिति के एडवोकेट पुरुषोंत्तम सारस्वत, प्रदीप भाम्भू आदि मौजूद रहे।