खाजूवाला, राजेश तरड़ को को एक बार फिर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। केंद्रीय कारागृह बीकानेर से प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त करने के बाद पूछताछ के बाद सीओ अंजूम कायल ने गिरफ्तार किया गया। राजेश तरड़ को जेल से एससी एसटी एक्ट के अक्टूबर नाह में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया हैं। इस मुकदमे में 4 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके है। जिसमें राजेश फरार चल रहा था। फिर न्यायालय ने जैसी कर राजेश को जेल भेज दिया हैं।
राजेश तरड़ को एक ओर मामले में फिर किया गिरफ्तार
