राजस्थान: ऐसा क्या हुआ कि दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों की जान सांसत में आ गई, पढ़े पूरी खबर

राजस्थान: ऐसा क्या हुआ कि दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों की जान सांसत में आ गई, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के झालावाड़ से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा बारहपाटी घाटी पर दाताजी महाराज के पास बस के ब्रेक फैल हो गए। बस की स्पीड कम होने पर खल्लासी और अन्य लोगों ने टायर के आगे पत्थर डाल कर बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन घाटी का उतार आ जाने पर बस रुक नहीं पाई। इस पर चालक ने सूझबूझ से बस को घाटी का उतार खत्म होने पर सड़क किनारे करीब पांच फीट गहरी बरसाती खाळी में उतार दी। इससे बस चालक साइड से खाळी के किनारे रुककर एक तरफ झूल गई।

मिली जानकारी के अनुसार खानपुर से करीब पांच किलोमीटर दूर अटरू रोड पर नयागांव ठाकुरान के समीप बारहपाटी घाटी से उतरते समय रविवार दोपहर एक निजी बस के ब्रेक फैल हो गए। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को बरसाती खाळी में उतार दी। इससे बस पलटने से बच गई।

बताया जा रहा है कि बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे। जिनमें से चार यात्रियों मंजू बाई, सोसरबाई ढाणी, बद्रीबाईभौंरा व शीतल पोटर के हल्की चोटें आई। जिन्हे खानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। दुर्घटना के बाद बस के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। निजी बस रविवार सुबह 11 बजे अटरू से खानपुर के लिए रवाना हुई थी। पुलिस के अनुसार इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।