बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन तंत्र, 7 दिन तक इन जिलों में होगी भारी बारिश!

बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन तंत्र, 7 दिन तक इन जिलों में होगी भारी बारिश!

राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। रविवार से प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का दौर चलेगा। मौसम केन्द्र ने इसके लिए 28 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आंध्रप्रदेश, दक्षिणी उड़ीसा से लगे बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन तंत्र बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। इसके असर से प्रदेश के कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और जयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में बारिश की गतिविधियों में एक सितंबर से बढ़ोतरी होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश के गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है।
उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश होने और 2 -3 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।