राजस्थान में आज से गर्मी फिर दिखाएगी तेवर, जानें 4 दिन कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल
जयपुर। राजस्थान में पश्विमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। आज से प्रदेशभर में हीटवेव का नया दौर शुरू होगा। मौसम केन्द्र ने पांच डिग्री तक दिन के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का नया दौर 14 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है। 15-16 अप्रैल को हीटवेव की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने और जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के अनेक भागों में हीटवेव की संभावना जताई गई है। इसी के साथ कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है। इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार 17-18 अप्रैल को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की-मध्यम आंधी दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज जैसलमेर में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। 15 अप्रेल को बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में गर्म हवाएं चलेंगी। वहीं, 16 अप्रेल को श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाडमेर, बीकानेर में ऑरेंज अलर्ट और झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ व जोधपुर में येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग ने 17 अप्रेल को श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर में ऑरेंज अलर्ट और अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर व नागौर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।