चलेगी ठंडी हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
बीकानेर। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवा से राजस्थान के शहरों का तापमान लगातार गिर रहा है। गुरुवार को अजमेर, कोटा, बारां समेत कई शहरों इसका असर रहा। इन शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अगले 48 घंटों के दौरान इसी तरह की सर्दी रहने की संभावना है। 9 फरवरी से राज्य में तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी और सुबह-शाम की तेज सर्दी से लोगों को राहत मिलनी शुरू होगी। पाकिस्तान की सीमा से लगते जिले जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, जालोर, जोधपुर में भी कल उत्तरी हवा का असर रहा। बाड़मेर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 25.9 डिग्री रहा।
वहीं, जोधपुर में 26.8, बीकानेर में 25.3 और गंगानगर में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन जिलों में दिन में भी हल्की ठंडी हवा चली। जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान में 8 फरवरी तक सर्दी इसी तरह रहने की उम्मीद जताई है। जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के शहरों में कल भी सुबह-शाम हल्की सर्द हवाएं चलने की संभावना है। 9 फरवरी से उत्तरी हवाओं का प्रभाव कम होगा और तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी, जिससे सर्दी कम होनी शुरू होगी। वहीं राज्य में 12-13 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अगले सप्ताह तक आसमान साफ रहेगा और दिन में तेज धूप रहेगी।