राजस्थान में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, आईएमडी ने इन 13 जिलों में अलर्ट किया जारी


rkhabarrkhabar

राजस्थान में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, आईएमडी ने इन 13 जिलों में अलर्ट किया जारी

जयपुर। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी ने पर्यटकों को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है। शिमला में दशकों बार दिसंबर में बर्फबारी हुई है। हालांकि पहाड़ों में बर्फबारी के कारण अगले चार-पांच दिन मैदानी इलाकों में शीतलहर का नया दौड़ शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले तीन दिन तक धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। उसके बाद इस सप्ताह कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा। राजस्थान में 13 दिसंबर तक हल्की शीतलहर चलेगी। राजस्थान में उत्तरी हवाओं ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। सीजन में पहली बार प्रदेश में शीत लहर का दौर शुरू हुआ है। सोमवार को बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में इसका प्रभाव देखने को मिला। चार शहरों के अलावा शीतलहर का असर नहीं रहा, लेकिन सर्द हवा ने ठिठुरा दिया। राजस्थान में कई शहरों में रात के पारे में गिरावट देखी गई।

इन 13 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
प्रदेश में पारा पांच डिग्री से नीचे आ गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा भीलवाड़ा में रात का पारा 5, डबोक में 5.2 डिग्री दर्ज किया गया। इधर, मौसम केन्द्र जयपुर ने मंगलवार को 13 जगहों पर शीत लहर का अलर्ट जारी किया है। केन्द्र ने अलवर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ उदयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, श्रीगंगानगर में 13 दिसंबर तक शीत लहर का यलो अलर्ट जारी किया है।