मौसम विभाग का Prediction, आज राजस्थान के 5 संभाग में होगी बारिश, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का Prediction, आज राजस्थान के 5 संभाग में होगी बारिश, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

जयपुर। राजस्थान में आज सोमवार से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। प्रदेश में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से आसमान में बादल छा सकते हैं और तीन और चार फरवरी को प्रदेश के कुछ हिस्से में बारिश की संभावना हो सकती है। मौसम विभाग का Prediction है कि आज 3 फरवरी को राजस्थान के 5 संभाग में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का Prediction है कि आज जयपुर, अजमेर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्से में बारिश की संभावना है।

वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश की संभवाना जताई गई है। वहीं 4 फरवरी को भी मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्से में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 5 फरवरी से प्रदेश में फिर से ठंडक बढ़ेगी और उत्तर से आने वाली ठंडी हवा से तापमान में गिरावट होने की संभावना है। वहीं जयपुर में आज मौसम ठंडा है। रात से तेज ठंडी हवाएं चल रहीं हैं। यह हवाएं सुबह भी जारी है। जिस वजह से ठंड बढ़ गई है।