बंगाल की खाड़ी में फिर से बना नया सिस्टम, अब इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और प्रदेश के छह जिलों में बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने 11 सितंबर से कोटा, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर और अजमेर जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज ,मंगलवार को इन जिलों के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इस सत्र की तेज बारिश बंगाल की खाड़ी में बने स्ट्रॉन्ग सिस्टम के कारण हो रही है, जो अब डीप डिप्रेशन में परिवर्तित हो गया है और उत्तर पश्चिम दिशा में ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते 14-15 सितंबर तक प्रदेश में लगातार बारिश की संभावना है। इस मानसून सत्र में राजस्थान में अब तक सामान्य से 58 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। 1 जून से 9 सितंबर तक इस सीजन में औसत 405.7 मिमी बारिश की अपेक्षा अब तक कुल 641.6 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में बारां के अंता कस्बे में सबसे अधिक 75 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारां के किशनगंज में 66 मिमी, मांगरोल में 62 मिमी, चित्तौड़गढ़ के भदेसर में 41 मिमी, कोटा के सांगोद में 32 मिमी, बांसवाड़ा के लुहाड़िया में 40 मिमी और झालावाड़ के खानपुर में 27 मिमी बारिश हुई है। सोमवार शाम को अचानक प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम बदल गया और अजमेर, पाली, सवाई माधोपुर समेत आस.पास के जिलों में बारिश शुरू हो गई। इस प्रकार की निरंतर बारिश के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।