नए जिलों की स्थिति साफ होने तक वार्डों का परिसीमन नहीं, पढ़े पूरी खबर

 नए जिलों की स्थिति साफ होने तक वार्डों का परिसीमन नहीं, पढ़े पूरी खबर

नगरीय निकायों में वार्डों के परिसीमन का काम नए जिलो की समीक्षा और स्थिति साफ होने के बाद ही होगा। सरकार के निर्देश के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने परिसीमन से जुड़ी सभी प्रक्रिया फिलहाल रोक दी है। सभी जिला कलक्टर को इन नवगठित नगरपालिकाओं के परिसीमन और वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया फिलहाल नहीं करने के लिए कहा है। वन स्टेट-वन इलेक्शन के परीक्षण की घोषणा के बाद इस दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है।
गौरतलब है कि नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने की प्लानिंग चल रही है। प्रदेश के 49 निकायों के बोर्ड का कार्यकाल इसी वर्ष नवम्बर में खत्म हो रहा है। इसके अलावा 86 नवगठित नगरपालिका हैं, जहां भी चुनाव होने हैं। हालांकि, सरकार अब सभी 291 नगरीय निकाय और 7 हजार पंचायतों के चुनाव एक साथ कराना चाह रही है। ये वे पंचायतें है, जिनका कार्यकाल वर्ष दिसम्बर 2025 तक है।