जयपुर, प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने रविवार को खुद अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आए हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ख्याल रखें। खाचरिवास 28 अगस्त को नीज और जेईई परिक्षाओं के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुए थे।
मुख्यमंत्री कार्यालय के 10 अधिकारी और कर्मचारी चार दिन पहले ही कोरोना की चपेट में आए हैं। टोंक में देवली पुलिस थाने के एक सिपाही रमेश की कोरोना के कारण मौत हो गई। थाने के चार सिपाही संक्रमित मिले हैं। अजमेर जेल में एक दर्जन कैदियों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है। प्रदेश कोटा और आबू रोड में छह सितंबर और उदयपुर व बीकानेर में सोमवार सुबह तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। राज्य सरकार ने परिस्थितियों के हिसाब से लॉकडाउन लागू करने का अधिकार जिला कलेक्टरों को दिया है।