मौसम विभाग का Prediction, 14-17 सितंबर तक बारिश होगी या नहीं, जानें


rkhabarrkhabar

मौसम विभाग का Prediction, 14-17 सितंबर तक बारिश होगी या नहीं, जानें

राजस्थान में मानसून की बारिश ने जनता के चेहरे पर खुशी ला दी है। मौसम विभाग का अपडेट है कि उत्तर प्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन आज कमजोर होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (WML) बन गया हैं। इसके अगले 12 घंटे में और कमजोर होकर लो प्रेशर बनने की संभावना है। राजस्थान के अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में आज से ही राहत मिलने की संभावना है। आज भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। वैसे मौसम विभाग का Prediction है कि राजस्थान में आगामी 5 दिन भारी बारिश की संभावना नहीं है। 14 से 17 सितंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान में केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने तथा अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग का Prediction है कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा केवल छिटपुट स्थान पर हल्की बारिश होने की संभावना है।