R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के चूरू जिले में पुलिस ने नशा उन्मूलन अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1905 किलो 650 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। जानकारी के अनुसार यह खेप सरदारशहर मेगा हाईवे पर मालासर टोल नाके पर एक ट्रक से बरामद की गई। ट्रक चालक भेरूलाल मीणा (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार ज़ब्त डोडा पोस्त की कीमत लगभग 2 करोड़ 85 लाख रुपये आंकी गई है।
विशेष नशा उन्मूलन अभियान के तहत कार्रवाई:-
राजस्थान पुलिस ने 3 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक नशाखोरी के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। इसी अभियान के तहत चूरू पुलिस ने यह सफलता हासिल की। ज़िले के एसपी जय यादव के निर्देशन में एएसपी दिनेश कुमार और सीओ अनिल कुमार अभियान की निगरानी कर रहे हैं। थाना रतनगढ़ के एसएचओ दिलीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
मुखबिर की सूचना से मिली सफलता:-
बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त ले जाया जा रहा है। इस पर रतनगढ़ पुलिस, डीएसटी और हाइवे मोबाइल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। मालासर टोल नाके पर ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। ट्रक में 97 बोरियों में डोडा पोस्त भरा हुआ था, जिसका कुल वजन 1905 किलो 650 ग्राम निकला।
आरोपी भीलवाड़ा से जम्मू-कश्मीर ले जा रहे थे नशे की खेप:-
गिरफ्तार आरोपी भेरूलाल मीणा और नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि वे यह डोडा पोस्त भीलवाड़ा से जम्मू-कश्मीर ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक और डोडा पोस्त को ज़ब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।