राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कमर्चारी संघ ने 7 सुत्रीय मांग का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कमर्चारी संघ द्वारा राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कमर्चारी संघ की मांगों को लेकर 07 सूत्रीय मांग पत्र अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) बीकानेर को सौपा गया है।
जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत प्रजापत ने बताया कि राजस्थान कम्प्यूटर कर्मचारी संघ की 7 सुत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को ज्ञापन दिया गया। जिसमें वेतन विसंगति दूर कर सहायक प्रोग्रामर की ग्रेड पे 4200 और सूचना सहायक की 3600 करने की मांग रखी गई। इसके अलावा सूचना सहायक पद की पदोन्नति के अवसर बढ़ाने हेतु सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक के पदों की संख्या अनुपात में रखने, सूचना सहायक के जॉब चार्ट को उनकी योग्यता के अनुसार परिवर्तित करने तथा सूचना सहायक का पदनाम परिवतर्न कर कनिष्ठ प्रोग्रामर करने हेतु निवेदन किया गया।
विभाग द्वारा एसीपी (उपनिदेशक) हेतु आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा को समाप्त करने और प्रोग्रामर पद की सीधी भर्ती में सहायक प्रोग्रामर और सूचना सहायक के पदों के लिए 33 प्रतिशत
विभागीय कोटा आरक्षित करने की मांग रखी गई। समस्त सहायक प्रोग्रामर और सूचना सहायक पदों हेतु निधार्रित समय अवधि के अलावा कार्यकराए जाने पर क्षतिपूर्ति अवकाश स्वीकृत किये जाने तथा पांच दिवसीय समय अवधि के अलावा कार्य करवाने के लिए कठिन पारिश्रमिक भता (भ्ंतक क्नजल ।ससवूंदबम) दिये जाने की मॉंग की। समस्त मांगों को पूरा करने की मांग की नहीं तो समस्त सहायक प्रोग्रामर और सूचना सहायक आगामी 2 अक्टूबर से प्रस्तावित प्रशासन गांवों के संग अभियान का बहिष्कार करने के लिए तैयार हैं।