राजस्थान: गुलाल लगाने पर मना किया तो लाइब्रेरी में छात्र की गला दबाकर हत्या, जाने पूरी खबर

राजस्थान: गुलाल लगाने पर मना किया तो लाइब्रेरी में छात्र की गला दबाकर हत्या, जाने पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के दौसा जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के रालावास में गुलाल लगाने से मना करने पर एक छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी। छात्र हंसराज की मौत के बाद आक्रोशित परिजन लालसोट जिला हॉस्पिटल से शव को जबरदस्ती उठा लेकर ले गए और लाइब्रेरी के सामने से गुजर रहे एनएच 148 पर बैठ गए। ऐसे में हाईवे पर करीब 8 घंटे तक यातायात बाधित रहा। देर रात 1 बजे प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बनने पर शव को हटाया गया।

रालावास के सरकारी स्कूल परिसर इस पूरे घटनाक्रम का गुरुवार को एक वीडियो भी सामने आया। जिसमें में एक संस्था द्वारा संचालित लाइब्रेरी में स्टूडेंट पढ़ाई करते दिख रहे है। यहां छात्र हंसराज कुर्सी को टेढ़ा करके पढ़ रहा था। तभी एक छात्र कुर्सी को टच करते हुए निकल जाता है। इस बात पर कहासुनी और फिर झगड़ा शुरू हो जाता है। तीन छात्र हंसराज से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। तभी कुछ महिला व छात्र गुलाल लगाने की बात को लेकर विवाद का उलाहना देते नजर आए। ऐसे में माना जा रहा है कि यह पूरा विवाद गुलाल लगाने को लेकर शुरू हुआ। हालांकि, पुलिस अभी झगड़े के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि रालावास गांव के स्कूल में मौजूद लाइब्रेरी में बुधवार शाम करीब चार बजे कुछ बच्चों में झगड़ा हो गया। जिसमें हंसराज (25) पुत्र कजोड़मल निवासी रालावास के शरीर पर चोट आने पर परिजन उसे लालसोट ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन हॉस्पिटल से जबरदस्ती करते हुए शव को उठाकर गांव ले आए।

पुलिस ने देखे सीसीटीवी फुटेज, टीमें रवाना:-

घटना की सुचना मिलते ही रालावास गांव पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं डिप्टी एसपी दिलीप मीना ने लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा। जिनमें मृतक के साथ अशोक, कालू व बबलू मारपीट करते नजर आए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई है, शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।