हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनों का टाइम बदला, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट

हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनों का टाइम बदला, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट

जोधपुर रेल मंडल की कई ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गतिशीलता, समय की पाबंदी तथा भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर यात्री सुविधा के मद्देनजर जोधपुर मंडल से चलने व गुजरने वाली 18 ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक बदलाव किया जा रहा है, जो 8, 9 व 10 सितंबर से प्रभावी होगा। समय परिवर्तन के बाद ट्रेनों के संचालन समय में 5 से लेकर करीब 45 मिनट तक की कमी आएगी।

इन ट्रेनों का संचालन समय बदला
गाड़ी संख्या 19720 सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस 8 सितंबर से बीकानेर स्टेशन पर सुबह 11.25 बजे आकर 12 बजे रवाना होने होगी।
गाड़ी संख्या 22473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट 9 सितंबर से बीकानेर से दोपहर 3.20 बजे रवाना होने लगेगी।
गाड़ी संख्या 12489 बीकानेर-दादर सुपरफास्ट 10 सितंबर से बीकानेर से दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस 8 सितंबर से बीकानेर से शाम 7 बजे रवाना हुआ करेगी।
गाड़ी संख्या 16588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 8 सितंबर से बीकानेर से शाम 7 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 22307 हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट का 9 सितंबर से बीकानेर पहुंच का समय सुबह 6.15 बजे होगा।
गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर, रानीखेत एक्सप्रेस का 8 सितंबर से जैसलमेर पहुंच का समय रात 11 बजे हो जाएगा।
गाड़ी संख्या 12468 जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस 8 सितंबर से जैसलमेर से सुबह 5.15 बजे चलेगी।
गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 8 सितंबर से जैसलमेर से रात 2.40 बजे चलकर जोधपुर सुबह 8.15 आकर व 8.30 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस 8 सितंबर से जोधपुर दोपहर 3.15 आकर व 3.30 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर-मथुरा एक्सप्रेस 8 सितंबर से बाड़मेर से रात 9.50 बजे रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुई जोधपुर मध्यरात्रि 1 बजे आकर 1.15 बजे चला करेगी।
गाड़ी संख्या 20475 बीकानेर-पुणे सुपरफास्ट का 9 सितंबर से बीकानेर से सुबह 7.15 बजे रवाना होकर जोधपुर सुबह 11.30 बजे आकर 11.40 बजे रवाना होगी।