पीबीएम में पहली बार पिन्ना प्लास्टी सर्जरी, पसली के ग्राफ्ट से 13 साल की बालिका का बनाया नया कान
बीकानेर। संभाग की पहली पिन्ना प्लास्टी सर्जरी पीबीएम हाॅस्पिटल के ईएनटी विभाग में शनिवार काे हुई। इसके तहत 13 साल की बालिका के नया काम बनाया गया है। इस क्रिटिकल सर्जरी काे अजमेर के प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ. विजय गक्खड़ के निर्देश में किया गया। सेमिनार हाॅल में अन्य डाॅक्टर्स ने इसे लाइव देखा। पीबीएम हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग में शनिवार काे 13 साल की बालिका के नया कान बनाया गया। बालिका की जन्मजात विकृति थी। पसली से ग्राफ्ट लेकर विशेषज्ञाें ने नए कान की संरचना की। ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ गौरव गुप्ता और प्रोफेसर डॉ विवेक सामोर ने इस अपूर्व वर्कशॉप का आयोजन किया। हिसार के प्लास्टिक सर्जन डॉ. विशाल गोयल भी माैजूद रहे। वरिष्ठ ई एन टी सर्जन डॉ जे पी गुप्ता, डॉ दीपचंद भी शामिल रहे। इस वर्कशॉप में बीकानेर शहर के सभी ईएनटी विशेषज्ञ एवं पीजी स्टूडेंट्स ने भाग लिया। एसपी मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग से डॉ गीता सोलंकी, डॉ शाश्वत दत्त मेहता, डॉ अशोक पुनिया, निश्चेतन विभाग से डॉ विशाल देवड़ा एवं नर्सिंग कर्मी किरण ढिल्लों ने अपना सहयोग दिया। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि बीकानेर संभाग में कान की बाहरी संरचना एवं बनावट से संबंधित ये नवीन कार्यक्रम, मूक बधिर मरीजों को नई आशा देगा। पहले यहां इस प्रकार की सर्जरी नहीं हाे पाती थी।