राजस्थान में मानसून को लेकर मौसम विभाग का नया अपडेट, यहां हो सकती है बारिश

राजस्थान में मानसून को लेकर मौसम विभाग का नया अपडेट, यहां हो सकती है बारिश
बीकानेर। भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कच्छ इलाके से सोमवार को मानसून लौटने की घोषणा कर दी। पूरे जैसलमेर जिले, आधा बाड़मेर, आधा जोधपुर और बीकानेर के कुछ हिस्सों से मानसून चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों से अगले 24 घंटे में मानसून के पीछे हटने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने से 27 व 28 सितम्बर को पाली और जालोर जिले में बूंदाबांदी हो सकती है, इसलिए कुछ क्षेत्रों में नमी अभी बरकरार है।

पश्चिमी राजस्थान के ऊपर प्रति चक्रवाती तंत्र या एंटी साइक्लोनिक सिस्टम धीरे-धीरे कायम हो रहा है। इसमें हवाएं उलटी दिशा में घूमती हैं। इसके असर से बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं का प्रभाव कम हो गया है। पाकिस्तान से आने वाली पश्चिमी हवाएं प्रभावी हो रही है, जिससे बारिश में कमी और आसमां साफ रहने के साथ तेज धूप निकली हुई है। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अभी बारिश का एक दौर और होने की संभावना है। गौरतलब है कि पश्चिमी राजस्थान से मानसून की सामान्य विड्रॉल तिथि 17 सितम्बर है। गत वर्ष पश्चिमी राजस्थान से मानसून 25 सितम्बर से रुखस्त होना शुरू हुआ था।