R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर से बड़ी खबर साने आई है, जंहा इंसानियत एक बार फिर से शर्मसार हो गई है। यहां एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। उसने एक 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मासूम का पड़ोसी था। जानकारी के अनुसार आरोपी ने बच्ची को पहले बहला फुसलाया और फिर घर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक मासूम बच्ची के परिजनों ने रिपोर्ट दी है। शिकायत में बताया कि 3 वर्षीय मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। उसी समय पास में रहने वाले आरोपी श्रवण मासूम को बहला फुसला कर अपने कमरे में लेकर चला गया। जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। वहीं बच्ची के रोने पर परिजन जब उसे अस्पताल ले गए, वहां उसके साथ रेप का खुलासा हुआ।
वहीं अब इस मामले की जांच महिला और अपराध सेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश बिश्नोई कर रही हैं। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही मेडिकल बोर्ड से पीड़ित बच्ची का मेडिकल हो गया है। घटना के बाद एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए हैं।