खुशखबर, राजस्थान के इस जिले में मूंग की सरकारी खरीद का पंजीयन शुरू, किसान खुश
हनुमानगढ़ में धान की सरकारी खरीद शुरू करने को लेकर किसानों ने खूब आंदोलन किया। लेकिन सरकार ने धान खरीद से इनकार करते हुए किनारा कर लिया। इस बीच मूंग खरीद को लेकर हामी भरते हुए अब पंजीयन का कार्य शुरू किया गया है। इसके तहत जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत मूंग के लिए ऑनलाइन पंजीयन का कार्य 15 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया। पहले दिन हनुमानगढ़ जिले में 102, श्रीगंगानगर जिले में 698 तथा अनूपगढ़ जिले में 208 किसानों ने पंजीयन करवाया। दो-तीन दिन में पंजीकृत किसानों को टोकन वितरित कर दिया जाएगा। इसके बाद मूंग की सरकारी खरीद शुरू होगी। मूंगफली की खरीद 18 नवम्बर से की जाएगी।
कलक्टर कानाराम ने बताया कि किसानों की मंशा अनुसार राज्य सरकार स्तर पर भारत सरकार को अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया था। इसके तहत पहल की गई है। इसमें मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8682 रुपए प्रति क्विंटल व मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6783 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है।
समर्थन मूल्य योजनांतर्गत मूंग के विक्रय के लिए किसान ई-मित्र से भी निर्धारित शुल्क पर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीयन के लिए जन आधार कार्ड आवश्यक है। एक कार्ड पर एक ही पंजीकरण मान्य होगा। कार्ड में अंकित नामों में जिस नाम से गिरदावरी होगी, उसी नाम का पंजीकरण होगा। कार्ड महिला मुखिया के नाम होने की स्थिति एवं गिरदावरी पति के नाम होने की स्थिति में ऐसा एक पंजीयन स्वीकार किया जा सकता है। पंजीयन में बैंक पासबुक भी जरूरी है। राजफैड किसानों के जनआधार कार्ड में सीडैड बैंक खाते में विक्रय की जिन्स का भुगतान करता है। इसलिए किसान पंजीयन से पहले अपने जन आधार कार्ड में अपने खाता नंबर दर्ज कराना सुनिश्चित कर लें। किसानों के पंजीयन एवं खरीद प्रक्रिया संबंधित सभी कार्यवाही जन आधार ओटीपी से ही होंगी। इसलिए जनाधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। अब आधार आधारित बायोमेट्रिक अभिप्रमाणन की आवश्यकता नहीं होगी।