संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा गया रसद अधिकारी, पूछताछ जारी
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) कोटा टीम ने बारां के जिला रसद अधिकारी को पकड़ा है। उसके पास से संदिग्ध 1 लाख 76 हजार रूपए बरामद हुए है। बताया जा रहा है कि रिश्वत की रकम लेकर रसद अधिकारी दिनेश चौबे जयपुर जा रहा था। कोटा एसीबी की टीम ने कोटा रेलवे स्टेशन पर आकस्मिक चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया। उसके पास से रिश्वत की रकम बरामद की। रिश्वत की ये रकम राशन डीलरों ली गई बताई। फिलहाल एसीबी की टीम पूछताछ में जुटी है। एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि रसद अधिकारी दिनेश चौबे के जयपुर जाने की सूचना पर एसीबी की टीम कोटा रेलवे स्टेशन पहुंची। 12 बजकर 45 मिनट के आसपास रसद अधिकारी को रणथंभौर एक्सप्रेस में बैठने से पहले ही पकड़ा। तलाशी में उसके पास से रिश्वत की राशि 1 लाख 76 हजार रूपए मिले। उक्त राशि के संबंध में दिनेश चौबे द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, ऐसे में एसीबी ने मौके पर धनराशि को जब्त करते हुए अधिकारी को हिरासत में लिया।