राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से कब हटेगा बैन? भजनलाल सरकार के मंत्री ने दिया ये जवाब


rkhabar rkhabar

राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से कब हटेगा बैन? भजनलाल सरकार के मंत्री ने दिया ये जवाब

जयपुर। राजस्थान में लंबे समय से तबादलों से प्रतिबंध हटने का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को कैबिनेट ​मीटिंग से भी राहत नहीं मिली। सरकारी टीचरों सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को आस थी कि कैबिनेट मीटिंग में तबादलों से प्रतिबंध हटाने पर निर्णय लिया जा सकता है। लेकिन, सरकार ने अभी स्थिति साफ नहीं की है कि आखिर राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से बैन कब हटेगा।

भजनलाल कैबिनेट की मीटिंग में रविवार को तबादलों को लेकर चर्चा हुई। लेकिन, कोई फैसला नहीं हो पाया। बैठक में चर्चा के दौरान तबादलों को लेकर यह कहा गया कि इस समय स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में तबादलों पर से प्रतिबंध हटाना सही रहेगा क्या? अन्य विभागों में तो खोले जा सकते हैं। एक मंत्री ने उनके जिले में सीएमएचओ लगाने की मांग की तो स्पष्ट किया गया कि अधिकारियों के तबादलों पर तो कोई प्रतिबंध है ही नहीं।

तबादलों के सवाल पर मंत्री ने दिया ये जवाब
कैबिनेट मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम दिया कुमारी और संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अवगत कराया कि मीटिंग में तबादलों को लेकर भी चर्चा की गई थी। लेकि​न, जब पत्रकारों ने सवाल किया कि राजस्थान में कर्मचारियों के तबादले से प्रतिबंध कब हटेगा। इस पर संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि ऐसा कोई समाचार होगा तो सबसे पहले आपको देंगे। इसके बाद उन्होंने कैबिनेट में लिए गए अन्य फैसलों की जानकारी दी।