राजस्थान में टोल कटने का अनोखा मामला आया सामने, मैसेज देख कार मालिक के उड़े होश
बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले में टोल कटने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हिण्डोली कस्बे में दो माह से खड़ी एक कार का धनेश्वर टोल से टोल टैक्स कट गया। 80 रुपए कटने का मैसेज आने पर कार मालिक प्रवीण टांक के होश उड़ गए। उसने फोन कर शिकायत की तो टोल कंट्रोल रूम में बैठे शख्स ने कहा कि कट गया तो क्या हुआ? जिस पर टांक ने हिण्डोली थाने में रिपोर्ट सौंपी है।
टांक ने बताया कि 2 माह से उसकी कार निजी गार्डन पर खडी हुई। जिसको 2 माह से किसी ने नही चलाया पर गुरुवार सुबह के करीब 8 बजे 80 रूपये का धनेश्वर टोल से राशि कटने का मैसेज आया। तो प्रार्थी ने अपनी गाड़ी चेक की तो गाड़ी स्वंय के गार्डन पर ही खड़ी हुई थी। जो की टोल कटने के बाद प्रार्थी ने टोल फ्री नम्बर पर फोन कर टोल कटने का कारण पूछा तो वहां बैठे व्यक्ति ने बोला कि राशि कट गई तो कट गई, हम कुछ नहीं कर सकते हैं। जिस पर टांक ने थाने में रिपोर्ट देकर कारवाई की मांग की है।