सचिन पायलट को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें पूरी खबर
जयपुर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में 40 दिग्गजों का नाम शामिल है। वहीं, इस लिस्ट में राजस्थान से सिर्फ एक नेता का नाम शामिल है, वह हैं सचिन पायलट। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होने है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जिसके लिए भाजपा, कांग्रेस सहित जम्मू-कश्मीर की स्थानीय राजनीतिक पार्टियां नेशनल कॉफ्रेंस, पीडीपी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में स्टार कैंपेनर्स लिस्ट में सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, अंबिका सोनी, भरतसिंह सोलंकी, तारिक हमीद कर्रा, जयराम रमेश, गुलाम अहम मीर, मुकेश अग्निहोत्री, चरणजीत सिंह चन्नी, सलमान खुर्शीद, सुखजिंदर सिंह रंधावा, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, सैय्यद नसीर हुसैन, विकार रसूल वानी के नाम का भी ऐलान किया गया है।