लव स्टोरी का निकला मामला, महिला कांस्टेबल ने गनमैन से बढ़ा ली थी दूरियां इसलिए चलाई गोली, जानें पूरा मामला
चित्तौड़गढ़। महिला कॉन्स्टेबल ने डिप्टी एसपी के गनमैन से दोस्ती के बाद दूरियां बढ़ाई तो गनमैन बर्दाश्त नहीं कर सका। गनमैन ने महिला कान्स्टेबल के रूम पर जाकर उसके सीने में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार दी। इसके बाद खुद को गर्दन पर गोली मार ली। दोनों के बीच कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था। घायलों की हालत स्थिर है और उदयपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती है और हालात खतरे से बाहर हैं। गनमैन के खिलाफ जान से मारने के प्रयास और आर्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। बेगूं में सोमवार शाम 6.30 बजे थाने से 100 मीटर दूर महिला कॉन्स्टेबल पूनम मीणा को उसी के बैच 2023 के कॉन्स्टेबल सियाराम बैरवा ने गोली मार दी। जहां पूनम को गोली मारी गई उसी घर में थाने की एक और महिला कॉन्स्टेबल दिव्या भी रहती है। फायरिंग की आवाज सुनकर वो मौके पर पहुंची तो दोनों को लहूलुहान देखकर वह बेहोश हो गई।