पीएम मोदी के आने से पहले राजस्थान को केंद्र से मिली बड़ी सौगात


rkhabarrkhabar

पीएम मोदी के आने से पहले राजस्थान को केंद्र से मिली बड़ी सौगात
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को राजस्थान आ रहे हैं। वे राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे। अच्छी बात ये है कि पीएम मोदी के आने से पहले राजस्थान को केंद्र से बड़ी सौगात मिली है। दरअसल, मोदी सरकार की कैबिनेट ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी दी है। इसमें राजस्थान के नौ विद्यालय शामिल हैं। राजस्थान में वर्तमान में 73 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे है। नौ नए विद्यालय खुलने के बाद राजस्थान में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 82 हो जाएगी। राजस्थान में एएफएस फलौदी (जोधपुर), बीएसएफ सतराना, बीएसएफ श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर), हिंडौन सिटी (करौली), मेड़ता सिटी (नागौर), राजसमंद, राजगढ़ (अलवर), भीम (राजसमंद), महवा (दौसा) में नए केंद्रीय विद्यालयों की मंजूरी मिली है।