कुंड में डूबने से किसान की मौत


rkhabarrkhabar

कुंड में डूबने से किसान की मौत

रतनगढ़ थाना क्षेत्र में गांव जांदवा में कृषि कार्य के दौरान पानी निकालते समय कुंड में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों की सहायता से शव को रतनगढ़ के गवर्नमेंट जालान अस्पताल में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार जांदवा निवासी पंकज कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसका पिता जोधाराज मेघवाल (47) खेत में निनाण कर रहे थे। उन्होंने बुधरमल जाट के खेत को हिस्से पर ले रखा है। निनाण करने के दौरान उनको पानी की प्यास लगी। तभी वह खेत में बने कुंड से पानी निकालने के लिए गए। तभी अचानक पैर फिसलने से वह कुंड में गिर गए। कुंड में पानी अधिक होने के कारण पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पंकज कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।