डिग्गी में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाने गए थे तीन दोस्त

डिग्गी में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाने गए थे तीन दोस्त

डिग्गी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना डिग्गी के बाहर खड़े तीसरे बच्चे ने गांव में जाकर दी। जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को डिग्गी से बाहर निकाला। हादसा चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील के हंसासर गांव में गुरुवार शाम चार बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार गांव के तीन बच्चे जितेन्द्र सिंह के खेत में बने डिग्गी में नहाने गए थे। मोहित नायक और बाबूलाल नायक पानी में डूबने लगे। दोनों बच्चों के डूबने की सूचना बाहर खड़े बाबूलाल नायक पुत्र शुभा नायक ने गांव में जाकर ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से पहले ही मोहित और बाबूलाल नायक की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शवों को तालाब से बाहर निकलवाया। देर शाम होने के कारण पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार को शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद गांव में मातम और सन्नाटा पसर गया। गांव में गुरुवार की रात घरों में चूल्हें तक नहीं जले। शुक्रवार को गमगीन माहौल में दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें गांव के सैंकड़ों लोग मौजूद थे। मृतक दोनों बच्चों एक ही समाज के थे।