पिता के सामने एक साथ बेटे-बेटी की अर्थी निकली तो मचा कोहराम
जयपुर। नाहरगढ़ रोड पर हिट एंड रन मामले में सोमवार रात दो की मौत के बाद तीसरे व्यक्ति की मंगलवार सुबह मौत हो गई। हादसे में मंगलवार को मरने वाला मृतक वीरेंद्र सिंह शास्त्री नगर हाल अग्रसेन नगर महेश नगर निवासी था। उसकी बहन ममता कंवर की एक दिन पहले ही मौत हो गई थी। भाई-बहन की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। पिता रामेश्वर सिंह ने बेटे वीरेंद्र और बेटी ममता कंवर की अंतिम यात्रा एक साथ निकालने का निर्णय लिया। इसके बाद दोनों के शव घर पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल था। हादसे में मृतक भाई बहन का एक ही श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया तो हर किसी की आंखें नम थी।