राजस्थान में इस जगह छत से गिरने से कांग्रेस नेता की मौत
जयपुर। जयपुर के कालवाड़ रोड स्थित हाथोज में शुक्रवार शाम को छत से गिरने से झोटवाड़ा ब्लॉक ओबीसी विभाग कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भंवर गुर्जर की मौत हो गई। कालवाड़ रोड हाथोज स्थित अपने होटल की छत पर पानी की टंकी संभालने के लिए भंवर गुर्जर गए थे। अचानक पैर फिसलने से असंतुलित होकर छत से नीचे सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भंवर गुर्जर की मौत का समाचार सुनते ही घर में कोहराम मच गया। माता-पिता, भाई, बेटा, बेटी आदि परिजन बेसुध हो गए। देर शाम गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि हाल ही में आगामी नगर निकाय और पंचायती राज चुनावों को लेकर कांग्रेस ओबीसी विभाग ब्लॉक अध्यक्ष झोटवाड़ा के अध्यक्ष भंवर गुर्जर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया था कि इस दौरान आगामी चुनावों पर भी चर्चा की।