स्टांप विक्रेता ने कीटनाशक पीकर किया सुसाइड, वीडियो में वकील और महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप
अनूपगढ़। एक स्टांप विक्रेता लियाकत भाटी ने कीटनाशक पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब मृतक के मोबाइल से एक वीडियो सामने आया, जिसमें उसने अपनी मौत के पीछे का कारण बताया। मृतक के भाई की शिकायत के अनुसार मौत से पहले एक 3 मिनट 7 सेकेंड का वीडियो बनाया था। इस वीडियो में उन्होंने वकील और एक महिला पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने उन्हें ब्लैकमेल किया और पैसे की मांग की, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया।