राजस्थान सरकार: एक-दूसरे को नीचा दिखाने में जुटे

जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच ऊपरी तौर पर विवाद थम गया, लेकिन अंदर दोनों खेमों के बीच मतभेद की चिंगारियां रह रहकर उठ रही हैं। बाड़ाबंदी के दौरान जहां पहले एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का दौर चल रहा था,वहीं अब निर्वाचन क्षेत्रों में भी विरोध किया जाने लगा है।

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए गहलोत खेमे के के विधायक जोगिन्द्र सिंह अवाना अपने निर्वाचन क्षेत्र नदबई पहुंचे थे। वहां पहुंचने पर पायलट समर्थकों ने अवाना के सामने पायलट के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर हूटिंग की हैं। हालात ये हो गये कि अवाना जिस तरफ भी गए पायलट समर्थक उनके पीछे चलते गए और नारेबाजी करते गये। इससे अवाना खुद को असहज महसूस करने लगे, लेकिन पायलट समर्थकों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा।

गहलोत व पायलट के बीच चले लंबे सियासी संग्राम के बाद दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के हस्तक्षेप से दोनों के बीच सियासी सुलह तो हो गई, लेकिन मनभेद अभी मिटे नहीं हैं। यही कारण है कि दोनों खेमों के नेताओं को जब भी और जहां भी मौका मिलता है वे एक-दूसरे पर तंज कसने से बाज नहीं आते हैं ।