राजस्थान: REET अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, परीक्षा से पहले बड़ी राहत, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, REET परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, जंहा आगामी 27 एवं 28 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों के संचालन के प्रयास तेज कर दिए हैं। जानकरी के अनुसार परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की यात्रा असुविधा न हो, इसके लिए अतिरिक्त ट्रेनों के साथ नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाने के लिए रेलवे प्रशासन को सूचित किया गया है। ताकि परीक्षार्थी समय पर अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें। भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी। परीक्षा को निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। परीक्षा से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू करने मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परीक्षा की शुचिता, पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किए गए।

अतिरिक्त ट्रेन और बसें चलेंगी, परीक्षार्थियों को नहीं होगी परेशानी:-

बैठक में परीक्षा केंद्रों एवं जिलावार परीक्षार्थियों की संख्या का विश्लेषण किया गया तथा उनके सुगम आवागमन के लिए रेलवे, मेट्रो एवं रोडवेज व निजी बस सेवाओं के प्रभावी संचालन पर चर्चा की गई। रेलवे प्रशासन को भी परीक्षार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त ट्रेन एवं अतिरिक्त कोच के संचालन के निर्देश दिए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।